रायपुर। आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्टाचार व राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार निलंबित एडीजी व आईपीएस जीपी सिंह ने सोमवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अपने वकील आशुतोष पांडे के माध्यम से दायर याचिका में जीपी सिंह ने हाईकोर्ट से सुनवाई की मांग की है। हाई कोर्ट से फिलहाल अभी इस मामले में सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही हाई कोर्ट जीपी सिंह मामले की सुनवाई करेगा।
बता दें छत्तीसगढ़ के निलंबित एडीजी जीपी सिंह को आय से अधिक संपत्ति रखने व वह भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर गिरफ्तार किया गया। 11 जनवरी को EOW की टीम ने दिल्ली से उन्हें गिरफ्तार किया था। 7 दिन की पुलिस रिमांड के बाद उन्हें 18 जनवरी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल जीपी सिंह रायपुर जेल में बंद हैं।
इधर उनके वकील आशुतोष पांडे ने निचली अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी, जो खारिज कर दी गई। इसके बाद आज उन्होंने हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर की है। निलंबित एडीजी जीपी सिंह ने अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान ईओडब्ल्यू के 200 से अधिक सवालों का जवाब दिया है। अब उन्हें सुनवाई का मौका मिलना चाहिए।
याचिका में उन्होंने यह भी कहा है कि ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला बनाया है। जबकि उन्हें अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत करने का मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा है संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए जेल से बाहर आना जरूरी है इसलिए इस मामले में हाईकोर्ट को निष्पक्ष सुनवाई करनी चाहिए। सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद फिलहाल हाईकोर्ट से सुनवाई के कोई तारीख नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।