RAIPUR NEWS. रंगों के त्योहार होली को खुशनुमा बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इस दौरान होली के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए एक हजार से ज्यादा जवानों को सड़क पर उतार दिया गया है। हुड़दंगियों पर नजर रखने ड्रोन से निगरानी की जाएगी। आईटीएमएस के कैमरों से शहर के सभी संवेदनशील जगहों को लाइव देखा जा रहा है। किसी भी तरह की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन सवारी, कार में तेज म्यूजिक बजाने या लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में 60 जगहों पर चेक प्वाइंट लगाए गए हैं। होलिका दहन की रात से ही गािड़यों की जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले गुंडे-बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस की ओर से पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च भी निकाला गया। शहर में रात में 40 पेट्रोलिंग गािड़यों से गश्त की जाएगी। मोहल्लों और तंग गलियों वाले इलाकों में पुलिस के जवानों की बाइक गश्त गुरुवार से शुरू कर दी गई है। वहीं, शुक्रवार को होली की वजह से शहर की सभी मस्जिदों के बाहर जुमा की नमाज के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो IAS डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा को एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड
वहीं, होली के त्योहार में लोगों को पानी की कमी न हो इसलिए निगम की ओर से सुबह और शाम के अलावा दोपहर में भी एक घंटे अतिरिक्त पानी की सप्लाई की जाएगी। शुक्रवार को सुबह-शाम के साथ दोपहर एक से 2 बजे तक एक घंटे अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी। इससे त्योहार के समय लोगों को पानी की किल्लत नहीं होगी। निगम की ओर से फिल्टर प्लांट और इंटकवेल में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि ऐन त्योहार के समय कहीं भी पानी की किल्लत न हो।
ये भी पढ़ें: बस्तर ओलिंपिक के विजेता खिलाड़ियों को आवासीय खेल अकादमी में मिलेगी सीधे Entry
होली में हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अंबेडकर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी इलाज की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में सभी डॉक्टरों, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य संबंधित विभागों के स्टाफ को को अलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी किया गया है। होली में सुबह से रात आपात चिकित्सा सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। 14 मार्च को शासकीय अवकाश होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मोस्ट वांटेड कमांडर दिनेश मोडियम भी शामिल
पुलिस की ऐसी रही सख्ती
- होली गुलाल-रंग से खेली जाएगी। मुखौटे, पेंट, कीचड़, वार्निश, हानिकारक तत्व का उपयोग नहीं करेंगे।
- धार्मिक स्थान पर आने-जाने वालों पर रंग, गुलाल नही डाले जाएंगे। होलिका दहन तय समय पर ही होगा।
- खुली जीप, चारपहिया वाहनों में हुडदंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
- आवारा मवेशियों पर रंग न डालें। अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग न करें। बेवजह के विवाद से बचें।
- त्योहार के दौरान किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र के उपयोग-प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक… सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 जवान भी मारे गए
- परीक्षाओं को ध्यान रखते हुए लाउडस्पीकर धीमी आवाज में रात 10 बजे तक ही बजा सकेंगे।
- जबरदस्ती चंदा वसूलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। होलिका दहन सड़क किनारे कर सकेंगे।
- होलिका दहन के बाद रेत डलवाने का काम किया जाएगा। ताकि सड़कों को खराब होने से बचा सकें।
- सभी शराब दुकानें शासन के नीति अनुसार होली के दौरान बंद रहेंगी। अवैध बिक्री पर एफआईआर।
- फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगर सेना की ओर से की जाएगी। ताकि किसी भी हादसे से निपटा जा सके।