RAIPUR NEWS. शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापे के बाद अब ईडी नई तैयारी में जुट गई है। छापे के दौरान ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई। इस घटना के बाद ईडी के अधिकारी सुरक्षा कर्मी को लेकर पुरानी भिलाई थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस पर कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल समेत 25 और लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता रोकने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में FIR हुई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है। जांच के दौरान भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: 15 लाख के इनामी तीन हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, आधुनिक हथियार लेकर पहुंचे थे माओवादी
दरअसल, करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। सोमवार रात 10 बजे तक जांच हुई। वहीं, मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशभर में ED की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।
ये भी पढ़ें: रामानुजगंज में पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत… जानिए पूरा मामला
बता दें कि भूपेश बघेल पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया था। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंचने पर विपक्ष के सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया था। विरोध में सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: Breaking: एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साव ढेर, एक्सीडेंट के बाद फायरिंग कर भाग रहा था, तभी पुलिस ने मार गिराया
वन मंत्री कश्यप बोले- मुख्यमंत्री साय के बारे में कुछ भी बोलने से पहले बघेल हजार बार सोचें
छत्तीसगढ़ के वन व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को प्रदेश के पहले आदिवासी सौम्य और सरल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बारे में कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचना चाहिए। कश्यप ने कहा कि भूपेश हमेशा से आदिवासी विरोधी रहे हैं। उन्हें यह पच ही नहीं रहा है कि कोई आदिवासी भी प्रदेश की कमान सम्भाल सकता है।
ये भी पढ़ें: इस एप से घर बैठे ही ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे…जानिए कैसे काम करेगा यह एप
कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री साय प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के सबसे अनुभवी आदिवासी नेता हैं। उनका अनुभव और राजनीतिक करियर भी भूपेश बघेल से कई गुना बड़ा है। एक बार केंद्रीय मंत्री, दो बार विधायक, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, चार बार सांसद और अब प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में साय के कार्यकाल की देशभर में सराहना हो रही है। कश्यप ने कहा कि साय के नेतृत्व में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो गया। लोकसभा चुनाव में मोदी गारंटी पूरे करने का असर दिखा, समूचे देश में सौम्य सरल लेकिन कड़े निर्णय लेने वाले नेता के रूप में विष्णुदेव साय की पहचान है।