NEW DELHI NEWS. अब बैंक से पैसा निकालना या जमा मुश्किल हो जाएगा। जी हां! मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई प्रतिबंध लगाए, जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी भी शामिल है। इस प्रतिबंध के बाद इस बैंक के जरिए ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा। RBI ने बैंक के नए लोन देने, डिपॉजिट लेने पर रोक लगाई है। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश गुरुवार को कारोबार बंद होने से लागू हो गए और 6 महीने के लिए लागू रहेंगे।
बैंक के प्रतिबंध के ऐलान के दूसरे दिन मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर लोगों की कतारें देखी गईं क्योंकि चिंतित ग्राहक अपना पैसा निकालना चाहते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 13 फरवरी को जमाकर्ताओं द्वारा धन निकासी सहित कई प्रतिबंध लगा दिए हैं, जो कि पर्यवेक्षी चिंताओं के बीच है। खाताधारक मुंबई के अंधेरी में विजयनगर शाखा के बाहर एकत्र हुए।
ये भी पढ़ें: 21 महीने से हिंसा जल रहे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, विधानसभा भी सस्पेंड, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी
वहीं, ग्राहक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उन्हें अपना पैसा कब मिलेगा। कुछ ने तो यहां तक कहा कि बैंक उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा है और यहां तक कि इसकी ग्राहक सहायता सेवाएं और ऐप भी काम नहीं कर रहे हैं। बैंक के बाहर जमा हुए लोगों में से ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं। बैंक अधिकारियों ने कतार में खड़े लोगों को कूपन दिए हैं। उनके अनुसार, ग्राहक इन कूपन का इस्तेमाल अपने लॉकर तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप से मिले PM मोदी… डिफेंस-टेक्नोलॉजी समेत इन मुद्दों पर हुए समझौते; टैरिफ पर भी चर्चा
आरबीआई ने कहा कि बैंक की मौजूदा कैश स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे। RBI ने आगे कहा कि 13 फरवरी 2025 को कारोबार बंद होने से, बैंक बिना पूर्व स्वीकृति के, कोई भी लोन और अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत नहीं करेगा, कोई निवेश नहीं करेगा और नई जमाराशियां स्वीकार करने सहित कोई भी देयता नहीं लेगा।
ये भी पढ़ें: कोण्डागांव में फूड प्वाइजनिंग से हॉस्टल में बच्ची की मौत, कोण्डागांव में 19 का इलाज जारी…देखें लिस्ट
बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ जरुरी मदों के संबंध में खर्च कर सकता है। पात्र जमाकर्ता जमा बीमा और लोन गारंटी निगम (DICGC) से 5 लाख रुपये तक की अपनी जमाराशियों की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।