RAIPUR NEWS. भारतीय सेना में शामिल होने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अग्निवीर स्कीम के तहत अग्निवीरवायु की वायु सेना में भर्ती होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी, जबकि 27 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा मार्च में होगी। इसके लिए सूचना जारी की गई है। दो दिन बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता मैथ्स, फिजिक्स व इंग्लिश से बारहवीं 50 % अंकों के साथ पास और इंग्लिश में 50 % अंक जरूरी है। इसी तरह पॉलीटेक्निक संस्थानों से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो।
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में जमीन से टकराते ही ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत…नियमित उड़ान के दौरान हादसा
इसके अलावा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साइंस के अलावा किसी भी अन्य स्ट्रीम से बारहवीं पास, 50 % नंबर इंग्लिश में होने चाहिए। आवेदन शुल्क 550 रुपए के अलावा जीएसटी। आवेदन में इन बातों पर जरूर ध्यान दें। पासपोर्ट साइज लेटेस्ट रंगीन फोटो होना चाहिए। यह नवंबर 2024 से पहले का नहीं होना चाहिए। अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन अविवाहित पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकती हैं। अग्निपथ स्कीम के तहत यह भर्ती चार साल के लिए होती है। इसके बाद 25 फीसदी की वायुसेना में परमानेंट भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, जवान भी शहीद, CM साय ने कहा-नक्सलवाद खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी
आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जारी की गई है। चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट होगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट -1 में 1.6 किमी की दौड़ होगी। दौड़ पूरा करने के लिए पुरुष को 7 और महिला को 8 मिनट मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट -2 में पुशअप, सीट अप समेत अन्य होगा।
ये भी पढ़ें: BCCI में छत्तीसगढ़ को मिलेगा बड़ा पद…प्रभतेज भाटिया बनेंगे कोषाध्यक्ष, जानिए कब होगी घोषणा
ऐसा होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- 1.6 किमी दौड़ – पुरुषों को 7 मिनट और महिलाओं को 8 मिनट में पूरी करनी होगी.
- 10 पुशअप्स- 1 मिनट में (पुरुष)
- 10 सिटअप्स- पुरुषों को 1 मिनट और महिलाओं को 1 मिनट 30 सेकेंड
- 20 उठक-बैठक- पुरुषों को एक मिनट में
- 15 उठक बैठक- महिलाओं को एक मिनट में