DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले में आज पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर नगरी ब्लॉक में बंद बुलाया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बंद के साथ ही जोरदार प्रदर्शन किया। आज नगरी ब्लॉक में बंद का जबरदस्त असर भी देखने को मिला। नगरी ब्लॉक में आज शहर के साथ साथ आसपास के दर्जन भर गांव की दुकानें भी पूरी तरह बंद रही।
पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ नगरी सिहावा के आवाहन पर नगरी महाबंद कराया गया था। संघ की छः सूत्रीय मांगों में पंचायती राज अधिनियम के तहत 2024 में आरक्षण को संशोधित कर पिछड़ा वर्ग समाज के लिए 25 प्रतिशत किया गया है जिसको 50 प्रतिशत करने की मांग की गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने आरक्षण को त्रुटि पूर्ण बताया और सुधार करने की मांग की।
छत्तीसगढ़ गुजरने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने इस लिया फैसला…शेड्यूल भी जारी
वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से हॉस्टल व्यवस्था करने की मांग, पेशा एक्ट अधिनियम को शिथिल कर समान अधिकार देने की मांग,नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग और छठवीं मांग पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग की है।