RAIPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। निकाय चुनाव की तिथि आगे बढ़ाये जाने के साथ ही अब प्रदेश के नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले के कलेक्टर ही उस जिले के नगर निगम के प्रशासक भी होंगे। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। पहले से यह था कि नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: घटनाएं जिनकी वजह से याद रहेगा 2024, विराट और रोहित ने एक ही दिन किया था यह काम
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में इस बार निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने तारीखों को लेकर कहा कि बोर्ड एग्जाम से पहले प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो जाएंगे। साथ ही यह अटकलें हैं कि प्रदेश में सात जनवरी के बाद कभी आचार संहिता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है।
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू बनीं दुल्हन, अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे
दरअसल, ईवीएम मशीन से चुनाव की तैयारी में समय लग रहा था। इसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ शासकीय और प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारी चल रही है। निकाय चुनाव को लेकर इस बार नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया भी होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।