BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सहायक ग्रेड-3 भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इन पदों पर भर्ती के लिए हाईकोर्ट ने लिखित व कौशल परीक्षा करायी। इसके बाद अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कुल 157 पद पर भर्ती होनी थी लेकिन सिर्फ 31 का ही मापदंडों पर खरा उतरे। इसी वजह से सिर्फ 31 पोस्ट पर भी भर्तियां हुई है। बाकि के उम्मीदवार योग्यता साबित नहीं कर पाए।
बता दें, हाईकोर्ट में 157 पदों पर सहायक ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए आज से लगभग 10 माह पहले आवेदन मंगाए गए। फार्म हाईकोर्ट ने भरवाएं लेकिन परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी व्यापाम को दी गई। परीक्षा के लिए पांच संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा व जगदलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसके बाद अगस्त माह में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की गई। इसमें से कुल 157 पोस्ट के मुताबिक उससे 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया। कौशल परीक्षा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की गई। इसमें केवल 31 अभ्यर्थी ही कौशल परीक्षा पास कर पाए।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट की अवमानना करने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर
कौशल परीक्षा पास करना कठिन
हाईकोर्ट सहायक ग्रेड-3 के पदों पर मुख्य तौर पर टाइपिंग से जुड़े कार्य ही होते है। यहीं वजह है कि लिखित परीक्षा के बाद कौशल परीक्षा ली जाती है। कौशल परीक्षा में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही टाइपिंग अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है। कौशल परीक्षा में टाइपिंग की परीक्षा काफी कठिन होती है। इसमें स्पीड व सही टाइप करने की कला को देखा जाता है।
वेबसाइट पर जारी है सूची
हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने चयनिय अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें केवल 31 के ही नाम है। इस सूची को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिकारिक वेबवाइट http://highcourt.cg.gov.in/ पर देख सकते हैं। इसमें अंक के साथ पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट दी गई है।