NEW DELHI NEWS. अब कोई भी सर्च करना और भी आसान होगा। दरअसल, OpenAI के चैटजीपीटी सर्च को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। इससे गूगल की परेशनी बढ़ जाएगी। चैटजीपीटी गूगल की तरह एक फ्री सर्चिंग प्लेटफॉर्म है। यूजर्स चाहें, तो गूगल को हटाकर चैटजीपीटी सर्च को डिफॉल्ट सर्च इंजन की तरह सेट कर सकते हैं। पहले तर यह सुविधा केवल पेड यूजर्स तक सीमित थी। लेकिन अब इसे मुफ्त कर दिया गया है। ऐसे में गूगल की टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि गूगल के पास खुद का एआई सर्चिंग टूल जेमिनी है।
ChatGPT सर्च अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए ओपनएआई मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट को एक्सेस करना होगा। कंपनी ने दावा किया कि यह फीचर पहले से ज्यादा एडवांस्ड और इंप्रूव्ड है। ओपनएआई ने नवंबर 2024 में पहला ChatGPT लॉन्च किया था। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने दावा किया था कि वो प्लेटफॉर्म को पहले से एडवांस्ड बनाएगा। साथ ही सर्च इंजन को इंप्रूव करेगा। कंपनी की तरफ से एंडवांस्ड वॉइस मोड पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: परिवहन उप निरीक्षक भर्ती रिजल्ट जारी…इंटरव्यू के 300 अंक में 4 नंबर पाने वाला बना टॉपर…पढ़ें टॉप-5
OpenAI की ओर से मोबाइल डिवाइस के लिए चैटजीपीटी का ऑप्टिमाइज्ड सर्च वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। इसे स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ स्मूथ और इफिशिएंट सर्च एक्सपीरिएंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त इस फीचर में एंडवांस्ड वॉइस सर्च मोड को शामिल किया जा सकता है, जो यूजर्स को सवाल पूछने और उसके जवाब देने की इजाजत होगी। इसके लिए यूजर्स को वॉइस कमांड देना होगा। ओपनएआई पुराने गूगल सर्च से अलग है। यह गूगल के एक विकल्प के तौर पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टूल यूज किया गया है, जो सटीक सर्च रिजल्ट देगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े का वीडियो वायरल, कही रही कलेक्टर ऑफिस में तोड़फोड़ करने की बात
रियल टाइम वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा
ओपनएआई की तरफ से रियल-टाइम वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग सुविधा दी गई है। इसमें एडवांस्ड वॉइस मोड के साथ चैटजीपीटी एआई चैटबॉट पेश किया गया है। यूजर्स स्क्रीन शेयर करके गणित के सवाल के आसानी से जवाब पा सकते हैं। चैटजीपीटी के चैट विंडो में नीचे की तरफ एक वीडियो आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करके वीडियो सर्च किया जा सकेगा। स्क्रीन शेयरिंग के लिए सिंपल थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Share Screen का ऑप्शन दिखेगा।