RAIPUR NEWS. रंग-संगीत चैप्टर 4 में नृत्य, संगीत व साहित्य का अनोखा संगम देखने को मिला। इस रंगारंग आयोजन में कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शित की ही। साथ ही साथ साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया। नेताजी आनंद सिंघानिया साहित्य सम्मान से भागवत जायसवाल को नवाजा गया। वहीं सरस्वती साहित्य सम्मान से अरुण कुमार निगम सम्मानित हुए। ओपन माइक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाओं को कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में नृत्य-संगीत व साहित्य रचनाओं से सजा दिया। वहीं सुंदर प्रस्तुति से श्रोता भी आनंदित हुए और जमकर तालियां बजाते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
बता दें, प्रदेश की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री साईंनाथ फाउंडेशन की ओर से रंग-संगीत चैप्टर-4 का आयोजन रायपुर के सितारा होटल में किया गया। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के विशेष सहयोग से विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सत्र में ओपन माइक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रदेश के पंद्रह नवांकुर प्रतिभाओं ने गायन, नृत्य व काव्य की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। द्वितीय सत्र के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य श्रृंखला में युवा नृत्य साधिका आसना दिल्लीवार, युवा नृत्य साधिका खुशी सिंह एवं तेजस्विता शाह ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में अब इस तारीख को नहीं होगा पंचायतों का आरक्षण, इसलिए रोकी गई प्रक्रिया
तीसरे व महत्वपूर्ण सत्र में छत्तीसगढ़ के पर्यटन पर आधारित एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में शुभदा चतुर्वेदी (हेड – टूरिज्म पॉलिसी एन्ड कम्युनिकेशन, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल) व आकाश का सफ़र के संस्थापक युवा ब्लॉगर आकाश साहू उपस्थित रहे। इस सत्र का संचालन युवा संचालिका चंचल वर्मा द्वारा किया गया। चतुर्थ सत्र सम्मान समारोह के अंतर्गत आमंत्रित समस्त कलाकारों एवं सहयोगी का सम्मान किया गया। मंच पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषाविद नर्मदा प्रसाद मिश्र, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्षा नज़मा अजीम खान, उप पंजीयक रेरा अरुण कुमार वर्मा, एनएससीसी शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं निर्देशक नरेंद्र सिंह गिल, छत्तीसगढ़ टूरिजम बोर्ड से राकेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ेंःबिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, देखें CCTV में कैद हुई घटना
आयोजन समिति की ओर से समस्त अतिथियों का पुस्तक, पौधा, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समापन सत्र के रूप में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत लखनऊ से पधारी लोकप्रिय कवयित्री शशि श्रेया, मेरठ की सुप्रसिद्ध शायरा हिमांशी बाबरा, इंदौर से लोकप्रिय कवि एकाग्र शर्मा, घरघोड़ा के युवा शायर हर्षराज हर्ष व रायपुर के युवा ओज कवि ईशान शर्मा ने अपनी विभिन्न रचनाओं, गीत व ग़ज़लों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
इस अवसर पर दौरान श्री साईनाथ फाउंडेशन एवं आयोजन समिति की ओर से आकाश माहेश्वरी, भावेश देशमुख, अभिषेक पांडेय, रोशन चंद्रवंशी, रिक्की बिंदास, शिवम सोनी, आरव शुक्ला, आँचल पांडे, जिनेंद्र पारख, भरत द्विवेदी, पुष्पराज केसरी, प्रांजल ठाकुर, सुनंदा शर्मा, धीनेंद्र साहू, पंकज वैष्णव आदि उपस्थित रहे।