SUKMA NEWS. सुकमा जिल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों का आतंक सामने आया है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी है। बीती रात नक्सलियों ने युवक को अगवा किया था। नक्सलियों ने गांव के 123 मोबाइल भी जब्त कर ले गए हैं। यह चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव का मामला बताया जा रहा है।
इसके पहले आज जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र नेण्ड्रा-पुन्नुर में माओवादी संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम 12 दिसम्बर की रात्रि में नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 माओवादी मारे गये ।
मारे गये माओवादियों की हुई शिनाख्त एक लाख रुपए के ईनामी एरिया सीएनएम अध्यक्ष सोमड़ा कलमू उम्र 30 वर्ष नेन्ड्रा RPC जनताना सरकार उपाध्यक्ष कवासी हुंगा 28 वर्ष निवासी गुटटुम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा के रूप में हुई।
पुलिस के अधिकारी ने बताया की ये तिमापुर आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या में शामिल रहे है। मुठभेड़ समाप्त होने के पश्चात मौके की सर्चिंग करने पर घटनास्थल से 02 नग 12 Bore Single Shot Gun, 01 नग Country Made Gun, Cordex Wire, Tiffin Bomb 05 kg, प्रिंटर, पोच, माओवादी वर्दी, वायरलेस सेट एरियल, बैटरी, माओवादी साहित्य आदि बरामद हुआ है।
मारे गये माओवादी कवासी हुंगा एवं सोमड़ा कलमू के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 03 अपराध पंजीबद्ध है एवं थाना आवापल्ली में सोमड़ा कलमू के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है। घटना पर थाना बासागुड़ा में मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।