BOLLYWOOD NEWS. पुष्पा 2 (Pushpa 2) की सफलता में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने श्रीवल्ली के किरदार ने बड़ी भूमिका रही है। देश और विदेश में कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन व रश्मिका की इस मूवी ने तहलका मचा दिया है। इसी के साथ अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड की नई फिल्म में दिखेंगी। भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म सिंकदर में रश्मिका नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसा इस फिल्म में दोंनो रोमांस करते नजर आएंगे।
दरअसल, निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 को लेकर रश्मिका मंदाना लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हर तरफ उनके किरदार और कमाल की एक्टिंग की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ कमाई के मामले में पुष्पा 2 भी इतिहास रच दिया है और अपनी फिल्म की बंपर सक्सेस को लेकर रश्मिका काफी खुश हूं। इस बीच रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रश्मिका की अगली फिल्म द गर्लफ्रेंड का शानदार टीजर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Breaking: नक्सल मामले से जुड़े दो लोगों के घर NIA की दबिश, छानबीन के साथ दस्तावेजों की चल रही जांच…जानें पूरा मामला
मीडिया से चर्चा के दौरान रश्मिका ने कहा मेरे लिए सलमान खान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। वह सच में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, इसमें कोई दोहराए नहीं है कि वह बहुत ही डाउन टू एर्थ इंसान हैं, उनके साथ काम करने में वाकई मजा आता है। उनका थोड़ा सा फनी अंदाज भी आपको अच्छा लगेगा। मैं सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मेरे लिए ये लिए बेहद स्पेशल फिल्म है और इसके लिए मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।
ये भी पढ़ें: सिविल जज भर्ती Result…रायपुर की श्वेता दीवान टॉपर, इतने पदों के लिए 150 ने दिया था इंटरव्यू, पढ़ें टॉप-10
बता दें कि रश्मिका और सलमान की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। इनमें सिकंदर, द गर्लफ्रेंड, छावा, थामा, कुबेरा शामिल हैं।