BILASPUR NEWS. रतनपुर क्षेत्र में बेलगहना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पुलिस के नाकेबंदी को तोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आरक्षक पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। पुलिस ने काफी मशक्कत के साथ कार सवार एक महिला व 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंःपटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किया कब्जा प्रमाण पत्र, नामांतरण में सामने आयी सच्चाई
बता दें, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। घटना की रिपोर्ट आरक्षक ने दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम रतनपुर को टिप मिली कि एक संदिग्ध कार बेलगहना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही है। जिसे रोककर जांच करनी है। इस सूचना पर फारेस्ट बेरियर और रतनपुर शनिचरी बाजार के पास स्टॉपर लगाकर चेंिकंग की जा रही थी।
जहां रात 2 बजे के लगभग तेज रफ्तार कार क्रमांक डीएल 9 सीयू 4208 आयी और स्टॉपर को ठोकर मारते हुए आगे चली गई। इस दौरान पाइंट पर आरक्षक सुनील कोरी और लेखपाल सिंह खुसरों तैनात थे। दोनों आरक्षक इस घटना में बाल-बाल बचे क्योंकि कार सवार स्टॉपर को उड़ाते हुए उन्हें कुचलने वाले थे। जिन्होंने कार के सामने से कूदकर अपनी जान को बचायी। इस घटना के बाद इसकी सूचना कोनी थाना को दी गई। इस पर कोनी पुलिस ने ट्रक अड़ाकर कार को पकड़ा।
कार में 2 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान के निवासी है जो पिछले 10-11 सालों से दिल्ली में रहते है और ड्राई फ्रूट्स बेचन ेा काम करते है। अपना नाम वलसुद्दीन कमलजादा उम्र 37 वर्ष, फयाजुद्दीन उम्र 32 वर्ष और समनदरोवा नाजीरा उम्र 39 वर्ष बताया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। तीनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।