BILASPUR NEWS. शहर में मारपीट व लड़ाई झगड़े के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों में ही मारपीट व हथियार से हमला करने से भी नहीं डरते हैं। एक मामला नूतन चौक सामने आया है। जहां पर ड्राइवर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला किया। मारपीट और हथियार के हमले से घायल युवक ने घटना की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सरकण्डा के नूतन चौक अटल आवास में रहने वाला दीपक साहू ड्राइवर है। सोमवार की रात नौ बजे वे अपने घर के पास थे। कुछ ही दूरी पर मोहल्ले मे ंरहने वाले सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल बैठे थे।
ये भी पढ़ेंःछात्र से मारपीट शिक्षक को पड़ी भारी, प्रशासन ने किया नौकरी से बर्खास्त
उन्होंने ड्राइवर पर अतुल का मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इसका विरोध करने पर युवकों ने ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इसी बीच तीनों ने धारदार हथियार से ड्राइवर पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट से घायल ड्राइवर ने घटना की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस तरह के कई मामले
मारपीट व चाकू बाजी के कई मामले बीतें दिनों शहर में हुए है। कुछ में घायल युवकों की मौत हो गई है और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधिक गतिविधियों के कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।