BAIKUNTHPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बाघों का आना-जाना आम बात हो गई है। इसके लेकर कई इलाकों में वन विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस बीच, कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के पटना में पहली बार बाघ का मूवमेंट ट्रेस किया गया है। इस दौरान जंगल में बाघ ने गाय व भैंस का शिकार किया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। इससे पहले बाघ गुरु घासीदास नेशनल पार्क व प्रस्तावित टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही देखा जाता रहा। बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र में मवेशियों के शिकार के बाद वन विभाग ने कैमरा लगा दिया था।
इसके बाद बाघ बाघ कैमरे में कैद हो गया और बाघ के गांव में मूवमेंट की पुष्टि भी हो गई। ग्रामीणों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने और सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई जा रही है। वन अफसरों के अनुसार बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र में पहले भी बाघ के मूवमेंट को देखा गया है, लेकिन मवेशियों को शिकार नहीं करने की वजह से पुष्टि नहीं हो पाती थी। इस बार बाघ का मूवमेंट ट्रेस हुआ है।
ये भी पढ़ें: ललितपुर के बेरोजगार ठगी के शिकार, एक और महिला के साथ हुई धोखाधड़ी
अचानक बाघ के जंगल में होने की पुष्टि होने के बाद लगातार वनकर्मियों के द्वारा निगरानी की जा रही है। वहीं, कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है। टेमरी, सोगरा समेत खोंड़ा क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा समझाइश दी जा रही है कि वे रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने और जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही लोगों बाहर न निकलने की हिदायद भी दी जा रही है।