NEW DELHI NEWS. टेक्नोलॉजी के दौर में टेक कंपनियां अपनी एप्स को अपग्रेड कर रही हैं। इसी क्रम में YouTube ने भी एप का अपडेट किया है। YouTube के मुताबिक 2024 से क्रिएटर्स को तीन मिनट तक की वीडियो अपलोड करने की अनुमति दी जाएगी। इस विस्तार से कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक समय मिलेगा ताकि वे आकर्षक कहानियां बना सकें और अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर सकें, साथ ही छोटे फॉर्मेट के कंटेंट के बढ़ते दर्शकों तक पहुंच सकें।
YouTube के मुताबिक किसी भी वर्टिकल या स्क्वायर एस्पेक्ट रेशियो वाली तीन मिनट तक की वीडियो को स्वतः ही शॉर्ट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। ये वीडियो प्लेटफॉर्म के शॉर्ट्स रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल के लिए पात्र होंगी, जिससे क्रिएटर्स शॉर्ट्स फीड के जरिए कमाई कर सकेंगे। हालांकि, इस तिथि से पहले अपलोड की गई सामग्री को लंबे फॉर्मेट वाली वीडियो के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा और YouTube के पारंपरिक रेवेन्यू मॉडल के तहत Watch Page पर इसका मुद्रीकरण जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: अंधा कानून नहीं, अब न्याय की देवी…आंख से पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब, जानें इसकी खासियत
इस अपडेट से नए अवसर खुलते हैं, लेकिन क्रिएटर्स फिलहाल YouTube मोबाइल एप के शॉर्ट्स कैमरा के जरिए तीन मिनट के शॉर्ट्स फिल्म नहीं कर पाएंगे। इसके बजाय, वे YouTube Studio के माध्यम से इन लंबे क्लिप को अपलोड कर सकते हैं, जो डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। विशेष रूप से, YouTube ने एक मिनट से अधिक लंबी वीडियो के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है, जिसमें थर्ड-पार्टी क्लेम की गई सामग्री शामिल है।
ये भी पढ़ें: Breaking: हरियाणा दौरे से पहले सीएम साय का बड़ा बयान… बोले-BJP भारी मतों से जीतेगी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट
YouTube के Content ID सिस्टम द्वारा पहचानी गई कॉपीराइटेड सामग्री वाले शॉर्ट्स को वैश्विक स्तर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वीडियो को प्लेटफॉर्म पर देखने या अनुशंसित करने से रोका जाएगा। ऐसी वीडियो को मुद्रीकरण के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाएगा। यूट्यूब पर कमाई करना काफी आसान होने वाला है। अगर आप भी कमाई करना चाहते हो तो ये फीचर आपकी काफी मदद करने वाला है क्योंकि शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज़ आते हैं जो काफी फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसे में आप इस ऑप्शन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो।