BHILAI. सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरा देश अभी महादेव की भक्ति में लीन है। चारों ओर हर-हर महादेव का जप करते हुए श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के भी कई प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिरों में शिवभक्त कांवड़ यात्रा कर पहुंच रहे हैं। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव भी सोमवार को हजारों भक्तों के साथ एक कांवड़िया बनकर हाथों में जल से भरा कलश कांवड़ में रखकर पैदल ही प्राचीन मंदिर देव बलौदा के लिए निकले हैं। भक्तों के बीच भक्तों की तरह ही शिव की भक्ति में रमे नजर आ रहे हैं।
बता दें, सावन के सोमवार को भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव भिलाई सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना से नंगे पांव हाथों में कांवड़ लेकर निकल पड़े। सुबह 5.30 बजे से विधायक ने अपनी यात्रा भक्तों के साथ ही शुरू की। नंगे पाव प्राचीन मंदिर देव बलौदा पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
सबसे पहले विधायक ने सुबह कांवड़ियां की तरह परिधान धारण कर हाथों में कांवड़ रखकर शिवनाथ नदी पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिवनाथ नदी तट पर पहुंचकर नदी तट पर स्थित शिवालय में पंच द्रव्यों से महादेव का अभिषेक व पूजन किया।
फिर शिवनाथ नदी का जल भरकर संकल्प लेकर अपने कांवड़ के सहारे पैदल ही यात्रा पर निकल गए। इस यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर शामिल हुए है। भोलेनाथ के जयघोष करते हुए श्रद्धालु पैदल रास्ता तय कर रहे हैं।
इस दौरान रास्ते भर शिव भक्तों का स्वागत किया गया। सिर्फ स्वागत ही नहीं बल्कि फूलों की वर्षा करते हुए फल, जूस व प्रसाद वितरित कर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान दुर्ग महापौर और पूर्व विधायक अरूण वोरा भी शामिल हुए। इस यात्रा में हर भक्त शिव की भक्ति में डूबा नजर आया।