KAWRDHA. हत्या के कई मामले होते रहते हैं लेकिन किसी फिल्म को देखकर उसी तर्ज पर पूरे घटना को अंजाम देने की वारदात करने का मामला बहुत कम ही सुनने को मिलता है। लेकिन कवर्धा में हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए महिला के पति व पूर्व प्रेमी दोनों ने दृश्यम फिल्म एक बार नहीं बल्कि पूरे 4 बार देखी और उसी के तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला के लाश व उसकी स्कूटी को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत, दो घायल
बता दें, मामला कवर्धा के कल्याणपुण ग्राम का है। जहां पर एक पिता ने अपनी बेटी ग्वालीन साहू उम्र 28 वर्ष के कवर्धा से वापस न लौटने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्वालिन साहू अपने घर में यह कह कर 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से निकली है। जो 22 जुलाई तक घर वापस नहीं आयी है। इस पर पुलिस ने गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस को जांच के दौरान महिला के भाई से पता चला कि ग्वालिन बाईसाहू जो शादी होकर ग्राम चिमगोदी लुकेश के कधर गई थी। बहन और उसके जीजा के 3 बच्चे है। जीजा लुकेश साहू ने बहन को चरित्र शंका के आधार पर पिछल तीन साल से छोड़ दिया था। तब से उसकी बहन अपने मायके कल्याणपुर में रह रही थी।
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अक्षय पात्र में बड़ा आयोजन, पांच दिन चलेगा हेरिटेज फेस्ट
इसी बीच उसकी बहन ग्वालिन बाई ग्राम चिमागोदी के राजा राम साहू के पास चली गई थी। जिसे राजाराम साहू घोटिया रोड के कवर्धा में किराए के मकान में रखा था। बहन अपने पति लुके साहू से अपने बच्चों के लिए भरण पोषण के लिए कवर्धा कोर्ट में आवेदन किया था। इस पर कोर्ट ने उसे भरण पोणष के तौर पर 4500 रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। इस पैसे को लुकेश कोर्ट में जमा करता था। 18 जुलाई को भी मृतका भरण पोषण का पैसा लेने के लिए स्कूटी क्रमांक सीजी 09 जेक्यू 9044 से कवर्धा गई थी। जो वापस घर नहीं आयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा-निर्देश में लोहार प्रभारी निरीक्षक लालमन साव ने संदेह के आधार पर राजाराम साहू उम्र 26 वर्ष व लुकेश साहू उम्र 29 वर्ष को पकड़ा और मृतका के मोबाइल लोकेशन सहित अलग-अलग साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की कड़ाई से पूछने पर दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया।
दोनों ही ग्वालिन साहू से तंग आ चुके थे और छुटकारा पाना चाहते थे। इसके दोनों ने मिलकर एक महीना पहले से ही प्लान बनाया था और फिल्म दृश्यम की तरह ही लाश व स्कूटी को ठिकाना लगाने की बात बताई। आरोपियों के निशान देही पर लाश व स्कूटी दोनों को ही बरामद कर लिया गया है। आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
घूमाने के लिए ले गए थे मृतका को
आरोपियों ने मृतका को 19 जुलाई को पुर्वनियोजित मंशा से षडयंत्र पूर्वक घानीखुटा घाट के जंगल में ले जाकर उसके साड़ी से गला दबा कर हत्या कर दफना दिया। स्कूटी को कर्रानाला बैराज पानी में डाल दिया।
मोबाइल कॉल से मिला सुराग
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस घटना को लेकर सुराग मृतका के लास्ट मोबाइल कॉल से मिला। उसके प्रेमी ने लास्ट में कॉल कर उसे बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने पति व पूर्व प्रेमी दोनों को ही संदेह पर पकड़ा। पति भरण पोषण देने से परेशान था और प्रेमी महिला के कई लोगों से संबंध होने से तंग आ गया था और इसी वजह से दोनों ही हत्या को अंजाम देना बताया।