RAIPUR. भारतीय रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इसके साथ एक से ज्यादा आवेदन करने वालों के लिए भी अब रेलवे सख्त हो गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर समेत 7951 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसके पहले रेलवे ने गाइडलाइन जारी की गई है। रेलवे ने फार्म के साथ दिए जाने वाले फोटो और हस्ताक्षर को लिए स्पष्ट निर्देश दिया है।
नई गाइडलाइन के अनुसार एक से अधिक आवेदन करने पर ना िसर्फ उनके फार्म रिजेक्ट होंगे, बल्कि उन्हें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) अाैर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की भर्ती परीक्षाआंे के लिए बैन कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट की वैकेंसी निकली गई है। इसके तहत बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत 21 रेलवे जोन में भर्ती होगी।
एक से अधिक आवेदन एक आरआरबी या अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड में करने पर से फार्म रिजेक्ट हो जाएगा, लेकिन पात्र होने पर एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक अपने द्वारा चुने गए एक आरआरबी में जितने पदों के लिए पात्र हैं, उतने पोस्ट के लिए अपनी वरीयता क्रम में बताएं। गौरतलब है कि 29 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। जबकि 30 अगस्त से 8 सितंबर तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है।
इसलिए भी निरस्त हो सकते हैं आवेदन
रेलवे की गाइडलाइन के अनुसा आवेदन में दिया जाने वाला फोटो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ व स्पष्ट दिखना चाहिए। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटोग्राफ समेत अन्य होने पर फार्म निरस्त हो जाएगा। इसी तरह आवेदन में हस्ताक्षर ब्लाक व कैपिटल लेटर में नहीं करें, इससे भी फार्म निरस्त होगा। इसलिए रनिंग हैंडराइटिंग मंे ही हस्ताक्षर करें।