GAURELA. लगातार वाहनों से हो रहे डीजल चोरी के बाद अब डीजल चोरी करने वाले गिरोह को गौरेला पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्य के साथ 200 लीटर डीजल भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह काफी समय से मालवाहक वाहनों से टंकी को तोड़कर डीजल की चोरी किया करते थे। इससे मालवाहको को काफी नुकसान हो रहा था। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह को धर दबोचा।
बता दें, मामला गौरला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रकाश रजक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि गाड़ी नंबर सीजी-10बीक्यू 5357 रामपुर से कोयला लोड करके चांपा जा रही थी।
जहां रास्ते में मेढुका तिराहे में गाड़ी खड़ी करके ड्रायवर सो गया था। अज्ञात चोरों ने गाड़ी से टंकी तोड़कर 320 लीटर डीजल चोरी करके सेंसर को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
साइबर सेल की मदद से टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए पतासाजी शुरू कर दी। पतासाजी करने पर पुलिस ने हिकमत अमली से पूछताछ की। इस पर आरोपी ने गाड़ी से 200 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
पकड़े गए आरोपी एमपी के
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गिरोह मध्यप्रदेश का है। पकड़े गए आरोपी में दुर्गेश कुमार मध्यप्रदेश, राहुल लोनी उम्र 25 वर्ष निवासी शहडोल मध्यप्रदेश, राम प्रकाश राठोर उम्र 35 वर्ष सीतापुर थाना जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश व सूरजकुमार गुप्ता निवासी समतापुर अनुपपुर मध्यप्रदेश।