DESH VIDESH. यूनाइटेड किंगडम में आम चुनाव चल रहे थे। परिणाम भी सामने आ जाएंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव कराने का का ऐलान किया। चुनाव भी शुरू हो गए और उसके परिणाम भी आने शुरू हो गए है। परिणाम में पीएम ऋषि सुनक की पार्टी कंजवेटिव पार्टी चुनाव परिणाम में पीछे होते दिख रही है। वहीं विपक्षी दल लेबर पार्टी बहुत अधिक मतों से बहुमत प्राप्त करती नजर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब नए प्रधानमंत्री के तौर विपक्षी पार्टी के कियर स्टारमर हो सकते हैं।
बता दें, यूके में चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए है। जल्द ही परिणाम से साफ हो जाएगा कि आखिर ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन होगा। अभी तक जो परिणाम आए है उससे तो माना जा रहा है लेबर पार्टी का नेतृत्व कर रहे कियर स्टारमर बन सकते हैं। ऐसे में पीएम ऋषि सुनक भी पीछे हटकर उनका स्वागत करते हुए नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक परिणामों को देखते हुए ऋषि सुनक भी परिणाम को स्वीकार कर रहे है।
कौन है स्टारमर
61 साल के कियर स्टारमर लेबर पार्टी के नेता है। ऑक्सटेड सरे के एक श्रमिक परिवार में उनका जन्म हुआ था। पिता टूल बनाने का काम करते थे और मां नर्स थी। वह अपने परिवार के पहले व्यक्ति से है जो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। स्टारमर एक वकील के तौर पर काम कर रहे थे फिर उन्होंने राजनीति की ओर रूख किया और आज वे प्रधानमंत्री बनने के रेस में सबसे आगे है।
नई नीति पर हो रही चर्चा
ब्रिटेन में चुनाव के बाद नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे तब नई नीति के बारे में बात होगी। दरअसल यूरोप में अभी राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर ब्रिटेन नई नीति पर चर्चा करने वाली है लेकिन माना जा रहा है कि पुरानी नीति में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। चुनाव के दौरान स्टारमर ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को सहायता देने की बात कही है।