BILASPUR. मार्केटिंग से मुनाफा होने का झांसा देखकर ठगी करने के कई मामले सामने आए है। जहां पर लोगों को दो गुना पैसा मिलने की बात बताकर झांसे में लिया गया और रकम लेकर गायब हो गए। ऐसा ही एक मामला पचपेड़ी क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर रहने वाली महिलाओं से मार्केटिंग में रुपये लगाकर डबल मुनाफा मिलने का लालच दिया गया। उनकी बातों में आकर महिलाओं ने 33 लाख रुपये दे दिए। लेकिन अब धोखेबाज पैसे वापस देने से मना कर रहे हैं।
बता दें, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की महिलाओं ने एसपी से 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने पर शिकायत की है। इस आवेदन में धोखाधड़ी करने वालों पर जुर्म दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पचपेड़ी में रहने वाली निर्मला रात्रे और धुर्वाकारी में रहने वाली रमिता भारद्वाज ने आवेदन में बताया कि धुर्वाकारी में रहने वाली राधिका भारद्वाज, नागेन्द्र भारद्वाज ओर देवेंद्र भारद्वाज ने उनसे संपर्क किया।
उन्होंने मार्केटिंग में पैसा लगाने से दोगुना मुनाफा की बात कही। एक ही गांव के होने के कारण महिलाओं ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। रमिता ने आरोपित को नकद और आॅनलाइन के माध्यम से 3 लाख रुपये दिए। साथ ही निर्मला ने उन्हें 30 लाख रुपये दे दिए।
रुपये मिलने के कुछ दिन बाद राधिका और उनके साथियों ने निर्मला को पांच लाख 14 हजार रुपये मुनाफा होने की बात कहते हुए आॅनलाइन वापस कर दिए। कुछ दिन बाद उन्हें मुनाफे की रकम मिलना बंद हो गई। पूछताछ करने पर राधिका और उसके साथी गोलमोल जवाब देने लगे। तब निर्मला ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।
तब पता चला कि राधिका और उसके साथियों ने गांव की सुनीता भारद्वाज, सुलोचनी, महिलांगे, उर्मिला भारद्वाज, दीपादेवी भारद्वाज, राजेश कुमार, लक्ष्मीन बाई सहित अन्य लोगों से भी रुपये लिए है। महिलाओं ने बताया कि आरोपित अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं। आरोपित रुपये वापस करने से इनकार कर रहे हैं। महिलाओं ने इसके लिए एसपी से गुहार लगाई है और आरोपितों पर जुर्म दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।