JAGDALPUR. बस्तर ने एक बार फिर विदेश में अपना परचम लहराया है। दरअसल, बचेली के रहने वाले गणेश कर को अमेरिका के नेपरविले सिटी मेयर व सिस्टर सिटी कमीशन का सिटी काउंसिल नियुक्त किया गया है। एक चर्चा के दौरान गणेश ने बताया कि वैश्विक मंच पर नेपरविले की प्रतिष्ठा को बढ़ाने उन्होंने उत्कृष्ट प्रयास करने की बात कही है।
बस्तर संभाग के बचेली निवासी अमेरिका के शिकागो क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों में सक्रिय गणेश कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े हुए हैं। नाचा के जरिए वे छत्तीसगढ़ को बढ़ावा देने के साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार मेले का आयोजन भी पूर्व में कर चुके हैं।
साल 2022 को उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार अप्रवासी भारतीय सम्मान दे चुकी है। कर ने बताया कि नेपरविले शिकागो का तेजी से विकसित होता उपनगर है। यहां करीब 35 हजार भारतीय मूल के लोग रहते हैं। बता दें कि गणेश नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गणेश ने कहा कि अब तक अप्रवासी भारतीयों के लिए नाचा के जरिए कई गतिविधियां चलाई हैं, लेकिन बतौर सिस्टर सिटी कमिश्नर गणेश आस-पास के शहरों से व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने पर काम करेंगे। वे नेपरविले सिटी के मेयर स्कॉट वर्ली के अधीन काम करेंगे।
गणेश ने बताया कि उनके साथ करीब 3 से 4 और ऐसे विभिन्न कमिश्नर हैं, जो मूल रूप से भारतीय हैं। सिस्टर सिटी कमीशन के जरिए वे दूसरे कई शहरों से प्रगाढ़ संबंध बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 2019 में नाचा संस्था की स्थापना की। इसके जरिए अमेरिका सहित विदेश में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को संगठित किया और लगातार सामाजिक गतिविधियों को जारी रखा।
मेयर के अधीन होते हैं 8 अलग-अलग कमिश्नर
नेपरविले शहर में वे 2018 से हैं। यहां नाचा की गतिविधियों के चलते उनका संपर्क मेयर सहित अन्य राजनेताओं से हुआ। इसी बीच मेयर स्कॉट वर्ली ने उनका नाम सिस्टर सिटी कमीशन के लिए बढ़ाया, जिस पर सरकार की मुहर भी लगी। मेयर के अधीन करीब 8 अलग-अलग कमीशन होते हैं।
इनमें से 2 कमीशनों पर निर्वाचित कमिश्नर बैठते हैं, जबकि 6 में मनोनयन के जरिए कमिश्नर चुने जाते हैं। सिस्टर सिटी कमीशन भी मनोनीत कमिश्नर की श्रेणी में है।