KAWARDHA. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड अंतर्गत प्रदेश भर में कक्षा 12वीं की परीक्षा एक मार्च से आरंभ हो गया है। वहीं कवर्धा जिला में हम आपको एक ऐसा परीक्षा सेंटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल यहां पर 12वीं के एक छात्र के लिए न सिर्फ परीक्षा सेंटर बनाया गया है। बल्कि सात कर्मचारियों को ड्यूटी पर भी लगाया गया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंटर की। जहां कक्षा 12 वीं के सिर्फ एक स्टूडेंट के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
खास बात यह है कि इस केंद्र में भी एक स्टूडेंट के लिए 7 शासकीय कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया है। जिसमे एक परीक्षा केंद्र प्रभारी,सहायक केंद्र प्रभारी, चपरासी, सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस केंद्र में एम्बिशन पब्लिक स्कूल पंडरिया के कक्षा 12 वीं छात्रा परीक्षा दिलाने आती है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हैं। सीजीबीएसई की 12वीं की परीक्षा एक मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक होती है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हो रही है। छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपनी सीट पर बैठ जाना होता है।