BILASPUR. तोरवा पुलिस ने शातिर चोरों को मुखबीर की सूचना पर धर दबोचा है। इतना ही नहीं उनके पास से 15 लाख से अधिक का सामान बरामद किया है। ये चोर बाजार में सोने के आभूषणों को बेचने के फिराक में थे, उसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।
बता दें, बीते दिनों कोयला कारोबारी के घर 20 लाख रूपये से अधिक की चोरी हुई थी। तब से ही पुलिस चोरों की तलाश में थी वहीं पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली की शातिर चोर पका उर्फ प्रकाश जेम्स और उसका साथी ओम प्रकाश दोनों ही खरीद फरोख्त में जमकर पैसे खर्च कर रहे है। मंहगे-मंहगे कपड़ों के अलावा खाने-पीने में पैसा बहा रहे है। खबर के बाद पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान के आदेश पर आकाश सिंघल के घर स्थित सीसीटीवी को खंगाला।
फुटेज में 2 संदेहियों पका उर्फ प्रकाश जेम्स और ओम प्रकाश देवरीखुर्द निवासी को पहचान कर पकड़ा गया। उनके पास चोरी के सामान भी बरामद किए गए।
चार मकान में चोरी करना बताया
शातिर चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दोनों ने मिलकर कुल 4 मकानों का ताला तोड़कर चोरी किया है। चोरी से प्राप्त सोने-चांदी के आभूषण को बाजार में खपाने का काम अपनी मां इंदू साहू को दिया।
जानकारी के बाद आरोपी की मां को कब्जे से चोरी का जेवर बरामद किया।
बाजार में जेवर बेचने का प्रयास
आरोपियों ने बताया कि गहने को बेचने का प्रयास किया जा रहा था। यह काम मां इंदु साहू को दिया था। वह बाजार में गहने खपाने का प्रयास कर रही थी पुलिस को सूचना मिलते ही महिला के पास से 15 लाख से अधिक के गहने को कब्जे में लिया।
अलग-अलग चार जगहों का तोड़ा ताला
आरोपियों ने बताया कि 8 सितंबर 2023 को मुन्ना होटल , 27 नवंबर 2023 को शारदानंद देवरीखुर्द स्थित अमृत लाल यादव के मकान का ताला तोड़ा। 4 फरवरी 2024 को देवरीखुर्द कृष्णा नगर निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव और 16-17 फरवरी की दरमियानी रात हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी देवरीखुर्द स्थित आकाश सिंघल के मकान में चोरी किया।
पुलिस ने सभी मामलों में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई को अंजाम दिया गया।