RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षा का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ही CBSE की ओर से परीक्षा से पहले तरह-तरह के गाइडलाइन जारी किया जा रहा है। बोर्ड ने एक और निर्देश छात्रों के लिए जा कियाहै। इसके मुताबिक 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले डायबिटीज के छात्र परीक्षा के दौरान अपने साथ खाने-पीने और मेडिसिन जैसे सामान ले जा सकते हैं
दरअसल, CBSE के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं डाइबिटिक छात्रों के लिए अब बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है।
फल-दवाई के साथ स्टूडेंट्स ट्रांसपरेंट पाउच व बाक्स में परीक्षा हॉल में ले जा सकेंगे। गौरतलब है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक रहेगी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगी।
शपथ-पत्र जमा करना जरूरी
CBSE ने नोटिफिकेशन में यह भी साफ कर दिया है कि यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों को मिलेगी जिन छात्रों का स्टूडेंट की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में स्कूल द्वारा टाइप 1 शुगर का जिक्र किया गया होगा। यानी जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म भरते वक्त यह जानकारी दी होगी, उन्हें यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें डॉक्टर की पर्ची के साथ ही परिजनों का भी शपथ पत्र जमा करना होगा।
यह सामान ले जा सकेंगे स्टूडेंट्स
CBSE के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में केला, सेब, संतरा जैसे फल के अलावा शुगर टेबलेट्स, चॉकलेट, कैंडी ले जा सकेंगे। डॉक्टर के अनुसार दवा के साथ सैंडविच जैसे हाई प्रोटीन फूड भी परीक्षा हॉल में ले जाने की छूट रहेगी। इसके अलावा पानी की बोतल 500 मिलीलीटर ट्रांसपरेंट बोतल और ग्लूकोमीटर, ग्लूकोज परीक्षण स्ट्रिप, इंसुलिन पंप की भी परिमीशन होगा।