BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ ही क्रिकेट विश्व कप का खुमार भी सर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचकर क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। अब शहर में 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच के लिए भी खास तैयारी की जा रही है। जिसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी शहरवासियों के उत्साह को चार गुना बढ़ाने वाली है। शहर में लगे डिस्प्ले में फाइनल मैच को लाइव प्रसारण करेगी। सार्वजनिक जगहों में क्रिकेट मैच दिखाने की व्यवस्था कर रही है।
बता दें, क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया ने पहले ही क्वालीफाइ कर लिया है। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। फाइनल मैच में इंडिया को सपोर्ट करने के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को मैच का एक-एक सीन दिखाने के लिए शहर में लगे स्मार्ट डिस्प्ले पर फाइनल मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिससे पूरा शहर क्रिकेट के रंग में रंग जाएगा।
जगह-जगह लगेंगे प्रोजेक्टर
बिलासपुर पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में रंगने को तैयार हो रहा है। जिसके लिए सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी डिस्प्ले लिमिटेड भी सहयोग कर रही है। जिससे न सिर्फ स्मार्ट डिस्प्ले बल्कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों में भी लाइव मैच प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसमें खास तौर पर रिवर व्यू, हैप्पी स्ट्रीट हेमूनगर तालाब बंधवापारा, जोरापारा तालाब के साथ ही कई जगहों पर प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।
जश्न का होगा चारों ओर माहौल
बिलासपुर में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या कम नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। जब न्यूजीलैण्ड के साथ सेमीफाइनल में इंडिया ने जीत दर्ज की। रात में जमकर फटाखे जलाए गए। दीपोत्सव के बाद भी इस दिन जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं अब 19 नवंबर को भी एक बार ऐसा ही देखने को मिल सकता है।