BILASPUR.निवार्चन आयोग ने विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग के माध्यम से बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया। जिससे घर बैठे-बैठे ही अपने मतदान किया। इस पहल में बिलासपुर क्षेत्र के विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 98 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र निर्माण में सहयोग दिया।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होने है। जिससे पूर्व निवार्चन आयोग ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था पहली बार की गई। जिसमें घर-घर जाकर निवार्चन दलों ने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया। इसमें बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा विधानसभा के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से वोटिंग कराई गई। इसमें 98 प्रतिशत मतदान हुआ। जो बहुत ही अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है।
13 को हुआ मतदान
चुनाव आयोग ने होम वोटिंग का पहला चरण 8 से 10 नवंबर को हुआ। जिसके बाद 13 नवंबर को होम वोटिंग कराया। जिसमें मतदान दल जिले भर के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंची। जहां उन्हें डाकमत पत्र दिया और उन्होंने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम के आगे मुहर लगाया।
तखतपुर में रहे सबसे ज्यादा मतदाता
होम वोटिंग में पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने वोटिंग किया। इसमें 6 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा संख्या तखतपुर विधानसभा में 199 रही। वहीं कोटा में 126, बेलतरा विधानसभा में 111, बिलासपुर में 90, बिल्हा विधानसभा में 51 व मस्तूरी में 68 ने होम वोटिंग किया।
15 को थमेगा प्रचार का सिलसिला
प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का पहला चरण 20 सीटों पर 7 नवंबर को हुआ था। अब दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। फिलहाल प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर जनसंपर्क कर रहे है। प्रचार का यह सिलसिला 15 नवंबर को शाम से थम जाएगा।