RAIPUR. महादेव सट्टा एप से जुड़े कई नामों का आये-दिन खुलासा हो रहा है। सट्टेबाजी के इस एप में अब एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है। इस मामले से जुड़े कुछ आरोपियों के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस का फोटो वायरल होने पर अब उनका भी नाम इसमें जोड़ा जा रहा है।
इसे लेकर छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। सीएम बघेल का कहना है कि इस पर केंद्र की निष्पक्ष कार्रवाई हो। उन्होंने केन्द्र से सीधा सवाल किया है कि इस सट्टा एप को केंद्र सरकार कब बंद करवाएगी। इसका जवाब मोदी सरकार को देना ही होगा।
भूपेश सरकार का आरोप है कि भाजपा इस केस में राजनीतिक और दोगली कार्रवाई कर रही है। इस सट्टा एप से जुड़े बीजेपी नेताओं की जांच हो।
रणबीर कपूर का नाम भी शामिल
वही दूसरी ओर महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की शादी में कई फिल्मी कलाकार और सितारे भी शामिल हुए। शादी में शामिल हुए फिल्मी सितारों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा के नाम सामने आये हैं। वही रणवीर कपूर को ईडी की पूछताछ के लिए शनिवार को रायपुर पहुंचना था। लेकिन उन्होंने अपने एडवोकेट के माध्यम से ईडी से समय मांगा है।