SARAYPALI. छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव नजदीक है इसे लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है और कई बड़े आरोप लगाए है।
रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारों का ‘आरोप पत्र’ जारी किया। वहीं सरायपाली कार्यक्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। शाह का कहना है कि भाजपा ने आदिवासियों के हक में काम किया है और आज उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस से बचाने का काम भी करेगी।
रमन सिंह के सीएम बनने के पहले लोगों के घर चावल नहीं पहुंचता था, लेकिन रमन सरकार की pds योजना लागू होते ही आदिवासियों के घर चावल जाने लगा। वही कोरोना के समय मोदी सरकार ने सभी को मुफ्त टीका और 05 किलो चावल दिया। छत्तीसगढ सरकार ने इस चावल को भी चुरा लिया, इसलिए ये सरकार चावल चोर सरकार है। अमित शाह ने कहा है कि हम भगवान राम के ननिहाल को दिल्ली का एटीएम बिलकुल नहीं बनने देंगे।
सभी 12 जातियों का नाम लेकर अमित शाह ने कहा कि, इनको आदिवासियों का सर्टिफिकेट देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इससे अब आदिवासियों के बच्चे भी डॉक्टर इंजीनियर बन सकेंगे।
जब इन 12 जातियों को जब राज्यसभा में अनुसूची में शामिल करना था, तब कांग्रेस के सांसद गायब हो गए थे जिसका जवाब कांग्रेस सरकार को देना होगा। आदिवासी गरीब बेटी द्रोपदी मुर्मू को भी महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने ही किया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया है। ऐसी सरकार को उन्हें वोट बिलकुल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेताओं की नजर आदिवासियों की जमीन पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नीति के अभाव में उग्रवाद को बढ़ावा दिया है। अंत में जय जोहार व जनता का धन्यवाद कर अमित शाह ने अपना संबोधन समाप्त किया.
समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, सांसद चुन्नी लाल साहू, भाजपा सरायपाली प्रत्याशी सरला कोसरिया, खल्लारी प्रत्याशी अलका चंद्राकर सहित अन्य महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहे।