RAIPUR. देशभर के अलग-अलग मंडलों में तीसरी लाइन जोड़ने का काम चल रहा है। जिसके चहलते भुवनेश्वर-मंचेश्वर, हरिदासपुर-धानमंडल और संबलपुर-अंगुल के बीच तीसरी लाइन को जोड़ा जा रहा हैं। रेलवे ट्रकों पर काम चलने के कारण मुंबई हावड़ा रूट की 20 एक्सप्रेस ट्रेनों और रायपुर विशाखापट्टनम के बीच 4 गाडि़यों को 17 से 29 अगस्त तक रद्द कर दिया हैं। वहीं उन चार गाडि़यों को रेलवे रूट बदलकर चलाया जायेगा। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की मांग की हैं। इन सभी ट्रेनों के रद्द और रूट बदलकर चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
–20 और 24 अगस्त को कुर्ला-पूरी,पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस
–22 अगस्त को पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस
–23 से 26 और 30 अगस्त तक कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
–21से 24और 28 अगस्त तक भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
–18 से 25 अगस्त तक गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस
–21से 28 अगस्त तक पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस
–20 से 27 अगस्त तक बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस
–23 से 30अगस्त तक पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस
–23और 26 अगस्त को जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस
-17 से 22 और 24 से 29 अगस्त तक अजमेर- पूरी एक्सप्रेस
–17 से 21और 24 से 28 अगस्त तक अगस्तपूरी-अजमेर एक्सप्रेस
–20 से 27 अगस्त तक साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस
– 18से 25 अगस्त तक पूरी-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस
–22 से 24 अगस्त को इंदौर-पूरी,पूरी-इंदौर एक्सप्रेस
–24 से 27 अगस्त को बलसाड-पूरी, पूरी-बलसाड एक्सप्रेस
–18 से 23 अगस्त तक बिलासपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
–18 से 23 अगस्त तक टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
–19 से 24 अगस्त तक टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
–19 से 24 अगस्त तक रायपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
–16, 19, 20, 23और 26 अगस्त को अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड एक्सप्रेस अपना रूट बदलकर संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर जाएगी।
–18, 19, 22, 25, 26 और 29 अगस्त को विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस अपनी रूट बदलकर विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर जाएगी।
–19 अगस्त को कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी से होकर जाएगी।
–19 अगस्त को जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी-सरला रोड से होकर जाएगी।