BHILAI. Tirandaj डिजिटल मीडिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले संस्थाओं में से एक है. जो अपने पाठकों और दर्शकों तक लगातार सही, विश्वसनीय, पुख्ता ख़बरें पहुंचाने के लिए जाना जाता है. हमारा प्रयास रहता है कि हम प्रत्येक ख़बरों को आप तक इस तरह से पहुंचाए कि आप खबर के दोनों पक्षों को बेहतर तरीके से समझ पाएं.
हाल ही में Tirandaj के Youtube चैनल पर 01 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो गये हैं. अर्थात tirandaj का परिवार youtube पर एक लाख से अधिक लोगों का हो गया है. इसके बाद youtube ने तीरंदाज को एक लाख से अधिक लोगों का भरोसा जीतने पर एक तोहफा भेजा है.
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव पहुंचे तोहफा खोलने
Youtube के भेजे तोहफे को खोलने के लिए तीरंदाज के ऑफिस देशभर में चर्चित दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव पहुंचे . और उन्होंने जब उस तोहफे की unboxing की तो पता चला कि youtube ने एक सर्टिफिकेट के साथ चमचमाता silverplaybutton भेजा है.
सर्टिफिकेट पर लिखा है ये
Youtube ने तीरंदाज को 1 लाख सब्सक्राइबर कम्पलीट होने पर बधाई देते हुए लिखा है कि ये तोहफा आपको इसलिए मिल रहा है क्यूंकि आपने एक लाख से अधिक लोगों का youtube पर भरोसा जीता है. साथ ही अगला तोहफा यानि gold playbutton हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है.
केक काटकर मना जश्न, एसपी पल्लव ने कहा ये…
एसपी पल्लव की उपस्थिति में ही पूरी तीरंदाज टीम ने केक काटकर silverplaybutton मिलने का जश्न मनाया, साथ ही निरंतर बेहतर तरीके से ख़बरें अपने पाठकों और दर्शकों तक बेहतर क्वालिटी में पहुँचाने का संकल्प भी लिया. इसी दौरान दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि अगले बार मिलते हैं गोल्ड के playbutton के साथ, इस बात ने हमारी टीम के अंदर और भी जोश भर दिया.
इन्हें मिलता है youtube का playbutton
जो भी चैनल youtube के सभी नियमों का पालन करता है, किसी भी प्रकार का गलत, झूठी और भ्रामक कंटेंट दर्शकों तक नहीं पहुंचाता है. सब्सक्राइबर बढाने के लिए फर्जी तरीकों का इस्तेमाल नही करता है. साथ ही जब उस पर लाखों लोग भरोसा जताने लगते हैं, तब YOUTUBE सम्मान के तौर पर ये PLAYBUTTON उस चैनल को भेजती है.