INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:22 बजे से 10:55 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 08 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना पड़ेगा तथा प्रभावशाली व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा इससे नई तकनीक का प्रयोग करने में समर्थ होंगे तथा कुछ नया सीखेगे। महत्वपूर्ण कार्यों को आज निपटा लेंगे तथा घरेलू कामकाज में भी वृद्धि होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को कई गतिविधियों में अपना समय बिताना पड़ेगा एवं रुके हुए काम पूरे होने के योग रहेंगे एवं समय अनुकूल रहेगा। अपने काम को थोड़ी तवज्जो दें तथा आगे से आगे काम निपटा लें तो ठीक रहेगा अन्यथा रुके हुए काम कभी पूरे नहीं हो सकेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज समय अनुकूल होने से प्रत्येक काम में जोश भरा दिन बीतेगा तथा काम में तेजी आने से भी सभी काम पूर्ण होने लगेंगे। प्रेम संबंधों में गति आएगी तथा अपने साथी से तालमेल अच्छा बनेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अजनबी व्यक्तियों से थोड़ा सतर्क रहना चाहिए तथा किसी प्रकार के निवेश से दूरी बनानी चाहिए तो ठीक रहेगा। अपने द्वारा भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं, इसलिए किसी प्रकार के निर्णय ना लेवे तथा दूसरों पर भरोसा ना करें। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज यात्रा संबंधी आर्थिक खर्च हो सकते हैं तथा कार्य में थोड़ी रूकावट आ सकती है, जिससे अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे एवं चिंता बढ़ेगी। घरेलू कामकाज नहीं होने से घर में विवाद हो सकता है तथा व्यर्थ की बातों में समय व्यतीत हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक एवं व्यवसायिक दोनों जिम्मेदारियां निभाना पड़ेगी, जिससे थोड़ा थकेंगे परंतु आर्थिक लाभ प्राप्त होगा एवं कार्य में गति आएगी तथा नए व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी करेगी एवं आपका नाम सामने लाएगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को व्यर्थ के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए तथा अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। किसी अन्य की लड़ाई में ना बोले अन्यथा मुसीबत आ सकती है तथा अजनबी व्यक्तियों से बड़ा विवाद होने के योग बनेंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आज आर्थिक समस्याओं से निजात प्राप्त होगा तथा लंबे समय चलने वाले व्यापार की योजनाएं बनेंगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा तथा नवीन कार्यों में रुचि बढ़ेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को नजदीकी संबंधियों के आगमन से घर में बड़ा अच्छा लगेगा तथा रुके हुए काम में वृद्धि होगी। पुराने समय से चल रही रंजीस समाप्त होने के योग हैं तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपका पक्ष मजबूत होगा, जिससे आपके पक्ष में निर्णय होने के योग बनेंगे। ओम गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को आज छोटी-छोटी टीम के साथ काम करना पड़ेगा तथा नई तकनीकी सीखने का भी अवसर मिलेगा। अपने कार्य की रूपरेखा बनाने में तथा उस पर पूर्णत: परिश्रम करेंगे तो का लाभ होगा। अपने लिए थोड़ा समय निकालिए उचित रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज समय बड़ा अच्छा रहेगा तथा नौकरी पैसे वाले लोग आज व्यस्त रहेंगे, जिससे जरूरी काम निपटाएंगे एवं अपने बॉस की नजर में आपका व्यक्तित्व सकारात्मक प्रस्तुत होगा। प्रमोशन के चांस बढ़ सकते हैं तथा आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को पुरानी चल रही चिंताओं से थोड़ी मुक्ति मिलेगी तथा काफी समय से रुका हुआ काम पूर्ण होने से प्रसन्नता बढ़ेगे। प्रॉपर्टी को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा राजनीतिक पदोन्नति होने के योग बनेंगे। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।