BHILAI. भिलाई के मरोदा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया। हादसे से निपटने रेलवे के इंजीनियर्स से लेकर टेक्निकल टीम और NDRF के जवान और अफसर उपस्थित रहे। दरअसल रेलवे ने शुक्रवार को मरोदा रेलवे स्टेशन में मॉक ड्रिल किया।
दुर्ग-दल्लीराजहरा लाइन के मध्य मरोदा रेलवे स्टेशन के यार्ड में यात्री ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन के बेपटरी होने से कई यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।
दरअसल आज मरोदा रेलवे स्टेशन में रेलवे और NDRF की संयुक्त टीम द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। मरोदा रेलवे स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार को यात्री ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक बोगी पटरी से उतर गई। बोगी में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना रेलवे के आपदा प्रबंधन एवं NDRF की टीम को भी दी गई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर राहत टीम पहुंच गई व बचाव कार्य शुरू किया गया। आम जनों को बाद में पता चला की यह सब रेलवे और NDRF की टीम की संयुक्त मॉक ड्रिल था। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
मरोदा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 11 बजे मॉक ड्रिल आरंभ हुआ। यात्री बोगी पटरी से उतरते ही रेलवे का स्थानीय अमला सक्रिय हो गया और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे का आपदा प्रबंधन टीम चरोदा यार्ड से रवाना हुआ। इतना ही नहीं NDRF कटक थर्ड बटालियन की टीम जो घटना के वक्त दुर्ग में ही थी उन्हें भी सूचना दी गई। हादसे की जानकारी लगते ही डी मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। राहत टीम ने बोगी से यात्रियों को बाहर निकालना आरंभ किया। इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन में बुरी तरह फंस गए थे। जिन्हें बोगी की खिड़की को कटर से काटकर रेस्क्यू किया गया।
रेलवे हॉस्पिटल में किया रेफर
इस दौरान रेलवे का चिकित्सा विभाग भी मौजूद रहा। घायलों का आरंभिक इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायलों को चरोदा अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि कम से कम समय में प्रभावितों को राहत दी जा सके। राहत एवं बचाव कार्य सहित मरम्मत कार्य जारी है।
एक्सपर्ट की टीम रही मौजूद
इस दौरान एक्सपर्ट्स की टीम भी मौजूद रही। यहां रेलवे के इंजीनियर्स, टेक्निकल टीम के एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रही। सभी की मदद से मॉक ड्रिक को पूरा किया जा सका।
accident in maroda railway station in durg, Bhilai City, Bhilai News, bhilai railway station, big accident in railway station, Durg City, durg news, durg railway news, Durg Railway Station, india railway, maroda railway station, maroda station, NDRF, tirandaj news, tirandaj.com, train accident in maroda railway station, train derailed, train derailed in maroda railway station