NEW DELHI. नौकरी पेशा लोगों की जल्द एक बड़ा बदलावा होने वाला है। केन्द्र सरकार (Central Government) देश में नए लेबर कोड (New Labour Code) को लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों की लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल जाएगी। केंद्र सरकार (Central Government) से मिले इनपुट के आधार पर यह तो तय है कि नया लेबर कोड (New Labour Code) लागू हो जाएगा लेकिन यह कबसे लागू होगा इसकी डिटेल्स नहीं आई है।
बता दें लंबे समय से पुरुष वस महिलाओं को समान काम व समान वेतन की मांग चल रही है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार (Central Government) देश में नया लेबर कोड (New Labour Code) लागू करने जा रही है। इसके लागू होने के बाद नौकरी पेशा लोगों के जीवन शैली में काफी बदलावा आ जाएगा। इसके लागू से होने नौकरीपेशा लोगों की सैलरी से लेकर छुट्टियों में भी बदलाव होगा।
नया लेबर कोड लागू होने के बाद कंपनियों को अपना वर्किंग स्ट्रैटजी में बदलाव करना पड़ सकता है। केन्द्र सरकार (Central Government) सभी राज्यों में एक साथ नया लेबर कोड जारी करना चाहती है। नए लेबर कोड के तहत (Wage), सोशल सिक्योरिटी (Social Security), इंडस्ट्रियल रिलेशंस (Industrial Relations) और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी (Occupational Safety) पर फोकस किया जा रहा है।
छुट्टियों में होगा बड़ा बदलाव
नए लेबर कोड (New Labour Code) के लागू होने के बाद छुट्टियों में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इसके तहत सप्ताह में तीन दिन की छुट्टियों पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए दफ्तर के काम के घंटों में बढ़ोत्तरी होगी। यानी 8 की जगह 12 घंटे काम करना होगा। इसके लिए लंबी छुट्टियों के लिए 240 दिनों का क्राइटिरियां रखा गया है लेकिन नया लेबर कोड लागू होने के बाद इसके 180 दिन कर दिया जाएगा। यानी आप साल में 6 माह काम करने बाद लंबी छुट्टी लेकर जा सकते हैं।
रिटायरमेंट पर मिलेगी मोटी रकम
नए लेबर कोड के लागू होने के बाद कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी कम हो जाएगी और पीएम की रकम ज्यादा कटेगी। यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी ज्यादा है तो पीएफ ज्यादा कटेगा। सरकार का प्लान है कि इससे रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को एक अच्छी खासी रकम मिलेगी। साथ की ग्रेच्यूटी की रकम में भी ज्यादा हो जाएगी। सरकार की सोच है रिटायरमेंट के बाद भविष्य सिक्योर हो जाए।
benefits of new labor code, Central Government, employed people, job profession, national News, new labor code, new labor code news, there will be big changes, केन्द्र सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, नया लेबर कोड, नया लेबर कोड के फायदे, नया लेबर कोड न्यूज, नेशनल न्यूज, नौकरी पेशा, नौकरी पेशा लोग, होंगे बड़े बदलाव