तीरंदाज, भिलाई। आधी रात को घर लौट रहे बीमा एजेंट की पेट में चाकू मार कर फरार हुए बदमाश को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ पुलिस ने उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी को थाने लाया गया तो पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल आरोपी आदतन अपराधी निकला और एक मामले में फरारी काट रहा था। यही नहीं उसके खिलाफ चोरी व मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई की है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के 14 अगस्त की अधीरात को सुरज सिंह अपने दोस्त अमित कुमार व कविन्द्र यादव के साथ आशीष इंटरनेशनल होटल पावर हाउस से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान नंदनी रोड के पास बाबू पान की दुकान पर कुछ सामान खरीदने रूके थे। इस बीच भीड़ में सूरज सिंह का हाथ दीपक नायकर नाम के युवक को लग गया।
सूरज सिहं का हाथ लगने से दीपक नाराज हो गया और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा। सूरज के साथ ही उसके दोस्तों ने दीपक को समझाया लेकिन वह माना नहीं। इस दौरान वह इतना गुस्से में आ गया कि अपने पास रखा चाकू निकाला और सूरज के पेट में मार दिया। इससे सूरज वहीं जमीन पर गिर पड़ा। यह देख दीपक वहां से भाग गया। इसके बाद सूरज को उसके दोस्त पहले उसे लेकर शासकीय हॉस्पिटल पहुंचे। यहां से उसे बीएम शाह अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर अमित ने छावनी थाने में दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दूसरे दिन पकड़ाया आरोपी
शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने दीपक नायकर के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की चाकूबाजी करने वाला आरोपी दीपक नायकर देशी शराब दुकान नंदिनी रोड के पास है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस जब दीपक को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके साथ चार अन्य आरोपी एस आसू, एस. रफीक, एस राजेश और एस गणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
accused arrested, Bhilai, Bhilai incident, Cantonment police, cantonment police station, CG News, Chhattisgarh, crime news, habitual crook, hindi news, Knife killed insurance agent, latest news, local news, Power house Bhilai, आदतन बदमाश, आरोपी गिरफ्तार, क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़, छावनी थाना पुलिस, छावनी पुलिस, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, पावर हाउस भिलाई, बीमा एजेंट को मारा चाकू, भिलाई, भिलाई की घटना, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज