KAWADHA NEWS. कवर्धा जिले के शिक्षा विभाग में सामने आए कथित बड़े वित्तीय अनियमितता मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया ने प्रमुखता से वित्तीय अनियमितता की खबर दिखाया था, जिसके शिक्षा विभाग नें बड़ा एक्शन लेते हुए विभाग में तत्कालीन वक्त में कार्यालय में पदस्थ माया कसार और योगेंद्र कश्यप, जो वर्ग–2 कर्मचारी हैं, दोनों को निलंबन करने के आदेश जारी किया गया है।

यह कार्रवाई उस प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़ी भारी राशि के हिसाब-किताब को लेकर सवाल खड़े हुए थे। मामले की जांच के दौरान दस्तावेजों और वित्तीय अभिलेखों की पड़ताल की जा रही है। विभागीय स्तर पर यह माना जा रहा है कि यह सिर्फ प्रारंभिक कदम है और जांच आगे बढ़ने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और आने वाले दिनों में इस मामले में अन्य कर्मचारियों और कुछ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर उच्च अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन विभागीय हलकों में हलचल तेज है।जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े इस प्रकरण ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और वित्तीय निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।





































