BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक मजदूर के साधारण से घर से 14 लाख रुपये कैश मिलने के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। मजदूरी कर परिवार चलाने वाले युवक के घर इतनी मोटी रकम कैसे पहुंची—यह अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है। शुरुआती पूछताछ में पति ने चौंकाने वाला दावा किया है कि पैसे उसकी पत्नी लेकर आई थी, और वह खुद लंबे समय से उस पर छिपकर पैसा रखने का शक कर रहा था।

विजेंद्र मजदूरी करता है और उसकी पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम। बीते दिनों दोनों का खर्च अचानक बढ़ा नई स्कूटी खरीदी। दूसरी जगह घर निर्माण शुरू किया। घर पर बड़ा ताला लगाना शुरू किया। इन गतिविधियों ने पुलिस का ध्यान खींचा। इसके बाद कोतवाली, तारबहार और एसआईसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को घर में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह रकम किसी रिश्तेदार, पहचान वाले या किसी लेनदेन से जुड़ी है या नहीं। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए रकम का स्रोत और भी संदिग्ध माना जा रहा है।

पति-पत्नी के बयानों में विरोधाभास
जांच में पता चला है कि दोनों के बयानों में कई जगह अंतर है। पति कह रहा है कि उसे पैसे के बारे में पहले से शक था, जबकि पत्नी ने रकम के स्रोत पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। पुलिस ने घर से मिले नोटों के नंबर तक नोट कर लिए हैं।

इलाके में चर्चा—आखिर इतने पैसे छुपाने की जरूरत क्यों?
पड़ोसियों के अनुसार, परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी आम और साधारण रही है। ऐसे में 14 लाख कैश मिलना कई नए सवाल पैदा कर रहा है क्या रकम किसी अवैध गतिविधि से जुड़ी है? क्या महिला किसी और के लिए पैसे रख रही थी? या फिर परिवार के भीतर कोई बड़ा आर्थिक राज छुपा था?

पुलिस पूरी रकम सीज़ कर जांच कर रही है
फिलहाल कैश को जब्त कर लिया गया है और पुलिस बैंक डिटेल, मोबाइल चैट और रिश्तेदारों से पूछताछ आगे बढ़ा रही है। मामले में आयकर विभाग की एंट्री भी हो सकती है।


































