RAIPUR NEWS. रायपुर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। रांची में जीत के बाद दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज यानी 1 दिसंबर को शाम 4.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोनों ही टीमें एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से राचीं से रायपुर आएंगी। द. अफ्रीका के खिलाड़ी 2 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरेगी। भारत-दक्षिण अफ्रीका से 3 दिसंबर को अपना दूसरा मैच खेलेगा।

भारतीय टीम के साथ 30 खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल रायपुर पहुंचेगा। प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित है। जबकि बीसीसीआई के कार्डधारी ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।

रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई की ब्रॉडकॉस्टिंग टीम ने मैदान के ऊपर बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ मैदान के चारों ओर लगभग 4 के अल्ट्रा क्वालिटी के 40 अतिरिक्त कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। इसी प्रकार स्टेडियम के चारों ओर अधिकृत विज्ञापन एजेंसियों के बोर्ड बाउंड्री के पार लगाने का काम 1 दिसंबर को सुबह से शुरू कर दिया जाए।

जानकारी के अनुसार टीमों के ठहरने के लिए होटल में विशेष इंतजाम किए गए हैं। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्विमिंग पूल, जिम, कॉफी हाउस और फाइव-स्टार स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। टीमों के लिए 24 घंटे रूम सर्विस उपलब्ध रहेगी। साथ ही खिलाड़ियों के आराम और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होटल स्टाफ को सख्त हिदायत दी गई है, कि वे किसी तरह की फोटो, वीडियो शेयर नहीं करेंगे। खिलाड़ियों को खास डाइट चार्ट के हिसाब से मेन्यू उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें हाई प्रोटीन, लो फैट और हेल्दी न्यूट्रिशन का पूरा ध्यान रखा गया है।

ये रहेगी दोनों की संभावित टीमें
भारतीय टीम(संभावित): केएल राहुल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। ध्रुव जुरेल, नीतिश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा(बेंच)।
दक्षिण अफ्रीका टीम(संभावित) : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन। टेंबा भवुमा, रुबिन हेरमन, केशव महाराज, लुंगी निगड़ी(बेंच)।




































