BHILAI NEWS. 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व स्थित नेताजी सुभाषचंद्र पार्क एवं सामुदायिक भवन में उल्लास और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन परिसर के निवासियों एवं छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

समारोह की शुरुआत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं देश में सुख-शांति की कामना के साथ की गई। इसके पश्चात विकास समिति के अध्यक्ष जे.एन. तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश ताम्रकार, अजीत सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, सुनील कामड़े, मुकेश जैन, वसंत गुप्ता, बी.बी. यादव, एस.के. यादव, विनोद शैल, एन.के. चौहान, तृप्ति कौशिक सहित बड़ी संख्या में परिसरवासी उपस्थित रहे।

साथ ही छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष बहादुर सैनिक हरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष एन.के. पांडेय, कोषाध्यक्ष नमिता हांडा, लेफ्टिनेंट के.पी. यादव, संरक्षक गिरजेश सिंह, हनुनाग, संतोष चंद्राकर, रविकांत, आर.के. सोनी, पंकज कुमार, मनीष शर्मा, रजनीश सिंह, दीपक ठाकुर, बेनी प्रसाद सहित अन्य सदस्य एवं सैनिक भी समारोह में शामिल हुए।




































