AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के अंबिकापुर में SECL के अमेरा ओपेन कास्ट कोयला खदान विस्तार को लेकर घमासान मचा हुआ है। लखनपुर के परसोडी कला गांव के लोगों को खदान के विस्तार की खबर मिली, तो सैकड़ों ग्रामीण गुस्से में खदान गेट की ओर निकल पड़े। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच जोरदार झड़प हो गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से जमकर पत्थरबाज़ी शुरू हो गई, जिससे दर्जनों पुलिस के जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेरा कोयला खदान के एक्सटेंशन से नाराज ग्रामीणों ने लाठी, डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ी से पुलिस बल पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इसके साथ कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों को चोट लगने की खबर है। दरअसल, 3 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 10:30 बजे खदान विस्तार को लेकर चर्चा के लिए ग्रामीणों के साथ प्रबंधक, पुलिस प्रशासन, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।

बातचीत के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया और ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच पहले बहसबाज़ी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप लेती चली गई। मामला तब नियंत्रण से बाहर हो गया जब ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस के जवान खुद को बचाने की कोशिश करते नज़र आए। पत्थरबाज़ी में लगभग 40 पुलिसकर्मी और 15-20 ग्रामीण घायल हुए। बताया जा रहा है कि लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति कुछ देर के लिए शांत हुई। लेकिन लगभग दोपहर 2 बजे हालात फिर से बेकाबू हो गए।

प्रशासनिक समझाइश के दौरान एक स्कूली छात्रा की गिरफ्तारी ने ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैला दिया। छात्रा को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, और विवाद इतना बढ़ गया कि भीड़ ने पुलिस पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे और ग्रामीणों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपने स्थान पर डटे रहे।

इस मामले में SECL के सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण का कहना है कि भारत सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कर इसे कोयला खदान के लिए SECL को दिया गया है। लेकिन स्थानीय लोग ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर खदान कार्य रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं।क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह से जिन स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर अवैध तरीके से कुछ निर्माण किया गया था, उन्हें भी पुलिस ने खाली करा दिया है।
Ambikapur News, Amera mine in ambikapur, Chhattisgarh News, several policemen injured, stone pelting, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, villagers also injured, Villagers clash with police, अंबिकापुर में SECL के अमेरा, अमेरा कोयला खदान, ओपेन कास्ट कोयला खदान, विस्तार को लेकर घमासान, सरगुजा जिले



































