BILASPUR NEWS. नेशनल हाईवे पर देर रात फिल्मी अंदाज़ में बर्थडे सेलिब्रेशन करने वाले रसूखदार परिवारों के 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों ने तीन कारों को बीच सड़क पर खड़ा कर जश्न मनाया, केक काटा और जोरदार आतिशबाज़ी की, जिससे कुछ देर के लिए NH की आवाजाही बाधित रही।

कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का जन्मदिन था। वह रात करीब 11 बजे अपने करीब दर्जनभर दोस्तों के साथ तीन कारों में सकरी–पेंड्रीडीह बाईपास पहुँचे। यहाँ सड़क के बीच तीनों कारें रोककर बोनट पर केक रखा गया और हाईवे पर ही आतिशबाज़ी शुरू कर दी गई। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकने लगी।

गश्त पर मौजूद पुलिस टीम को सूचना मिली तो टीआई विजय चौधरी टीम के साथ पहुँचे। पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे, लेकिन सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कारों को जब्त कर थाने लाया गया। धारा 285 बीएनएस – जन सुरक्षा को खतरे में डालना धारा 119/177, 122/177 एमवी एक्ट – NH पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करना सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

तीन कार जब्त, लाइसेंस भी निरस्त होगा
पुलिस ने बताया कि हाईवे पर बाधा डालने वाले सभी तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उनके खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा, वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित/निरस्त करने की रिपोर्ट भी आरटीओ कार्यालय को भेज दी गई है।

रसूखदारों को बचाने नेताओं ने लगाए फोन
जांच में सामने आया कि बर्थडे सुजल देवांगन का था। उसके साथ सागर मनचंद, राजदीप आहूजा, प्रिंस गागलानी, साहिल सवछदेव, उत्कर्ष खरे, मित्तल मिठाईवाले, अर्जुन यादव, अल्फिश, पीयूष बिहारे, रोशन मंगलानी, पल आहूजा, शुभम साहू सहित कई कारोबारी और राजनीतिक परिवारों से जुड़े युवक मौजूद थे।
जैसे ही युवकों के पकड़े जाने की खबर फैली, कई स्थानीय नेताओं ने पुलिस अफसरों को लगातार फोन कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। लेकिन अफसरों ने हाईकोर्ट की हालिया सख़्ती का हवाला देकर किसी की बात नहीं सुनी।


































