INDORE NEWS. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मेघदूत नगर स्थित शिव मंदिर में चोर द्वारा दानपेटी तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी मंदिर के अंदर हाथ जोड़ते हुए प्रवेश करता है और आसपास नजरें घुमाता है।

निकाले थे मुठ्ठीभर रुपए
इसके बाद वह दानपेटी को तोड़ने की कोशिश करता है। मगर, किसी के आने की आवाज सुनकर बाहर जाकर देखता है कि कोई है या नहीं। जब वह यह सुनिश्चित कर लेता है कि आस-पास कोई नहीं है, तो वापस मंदिर में अंदर आता है। इसके बाद दानपेटी में अपना हाथ डालकर मुट्ठीभर रुपए निकाल लेता है और उसे जेब में रखकर वहां से चले जाता है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की
पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रामनगर भमोरी के रहने वाले आरोपी गणेश कालदाते को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है। दरअसल, कैमरा छुपा हुआ था और ऊंचाई पर लगा था।

श्रद्धालु भी घटना के बाद हुए सतर्क
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग चिंता जता रहे हैं कि चोर अब भगवान के मंदिरों तक आ धमक रहे हैं। चोरी के बाद मंदिर में अब हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहने लगा है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही आस-पास के अन्य मंदिरों के पुजारी और श्रद्धालु भी इस घटना को लेकर सतर्क हैं।

सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठा रहे हैं कदम
पुलिस ने बताया है कि मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच जारी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।




































