BILASPUR NEWS. बिलासपुर में रिश्वतखोर नायब तहसीलदार एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ा है। किसान से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB की टीम ने रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। फौती दर्ज कर रिकॉर्ड में नाम चढ़ाने के एवज में नायब तहसीलदार ने किसान से 1.20 लाख की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिश्वतखोर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला सीपत तहसील क्षेत्र का है। जहां ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने ACB में शिकायत की और बताया कि, उसकी मां का देहांत हो चुका है, उसकी मां के नाम पर ग्राम बिटकुला में करीब 21 एकड़ कृषि जमीन है, जिसमें फौती दर्ज कर जमीन के रिकॉर्ड में उसका और उसके अन्य भाई बहन का नाम दर्ज करने के लिए वह नायब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे के पास गए थे।

नायब तहसीलदार कुर्रे ने इस काम को करने के एवज में उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की। 1.20 लाख में सौदा तय किया। शिकायत को वेरिफाई करने के बाद ACB ने नायब तहसीलदार को ट्रैप किया। आज जब शिकायतकर्ता पहली किस्त 50 हजार रुपए लेकर नायब तहसीलदार के पास पहुंचा। तभी ACB की टीम ने रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगे हांथ दबोच लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। एसीबी के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले डेढ़ साल में बिलासपुर में की गई 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है। एसीबी ने आम लोगों से अपील की है कि वे रिश्वत की मांग से जुड़े मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752-250362 जारी किया गया है।





































