BHILAI NEWS. एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बिजली बिल में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का स्मार्ट मीटर, जनता की जेब से अप्रत्याशित टैक्स वसूलने का पर्याय बन चुका है।
विधायक यादव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद साय सरकार के मंत्रियों ने बड़े जोर-शोर से दावा किया था कि स्मार्ट मीटर से सटीक बिल मिलेगा और उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी। लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को अपेक्षा से कहीं अधिक बिजली बिल का झटका लग रहा है। जुलाई तक जिन घरों का बिल 200–250 रुपये आता था, वहां अब 600 रुपये से ज्यादा का बिल आ रहा है। कई उपभोक्ताओं के बिल तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि मजदूरी कर रोज 200–300 रुपये कमाने वाले मेहनतकश लोगों की आधी से ज्यादा कमाई अब बिजली बिल में जा रही है। इससे लोगों का घरेलू बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है और हर परिवार बिल देखकर हैरान व परेशान है।
विधायक यादव ने कांग्रेस सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान 400 यूनिट पर 50% छूट मिलती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे घटाकर केवल 100 यूनिट कर दिया है। 100 यूनिट से अधिक खपत होते ही उपभोक्ता को पूरी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही साय सरकार का सुशासन है, जिसमें जनता को राहत देने के बजाय बढ़े हुए बिजली बिल का बोझ उठाना पड़ रहा है।