RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव शहर के जयस्तभ चौक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेश भर के कांग्रेस नेता शामिल हुए । इस दौरान शहर में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस नेता सभा स्थल तक पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरी बड़ा मुद्दा है, प्रदेश में बिना दस्तावेज के वोटर लिस्ट में नाम जोड़े और काटे जा रहे हैं।
वोट चोरी के आरोप में केंद्र की मोदी सरकार को घेरने और निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली पर हस्ताक्षर अभियान के जरिए गड़बड़ी को लेकर जन समर्थन जुटाने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव सहित स्थानीय विधायक और कई पूर्व मंत्री शामिल हुए ।
वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से सचिन पायलट को रैली प्रारंभ स्थल पर लेकर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने रैली प्रारंभ करने से पहले गौरव स्थल पर स्थित वीर शहीदों, देश की तीनों सेन और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वहीं गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर मत्था ठेका। वहीं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की । इसके बाद रैली गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होते हुए महाकाल चौक और जयस्तम चौक सभा स्थल पर पहुंची। यहां आयोजित सभा को भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, दीपक बैज ने संबोधित किया ।
वही सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा छोटा मुद्दा नहीं है, बिना किसी दस्तावेज़ के नाम जोड़ा और काटा जा रहा है। देश में पहली बार वोट चोरी हुई है । उन्होंने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धरातल पर काम किया है, शिक्षा का अधिकार, खाद्य और सूचना का अधिकार कांग्रेस ने दिया है । उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस मामले में जन समर्थन जुटाया जा रहा है ।
कांग्रेस के इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान निकली रैली में कार्यकर्ताओं का जोश दिखाई दे रहा था। सभा को कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।