RAIPUR NEWS. बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होने की हलचल शुरू हो गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी एसआईआर के पक्ष में है, लेकिन पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ हो, और सभी राजनीतिक दलों के साथ संवाद के बाद हो।
उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। मीडिया में खबर छप रही है, लेकिन किस साल के किस चुनाव के वोटर लिस्ट के आधार पर यह प्रक्रिया होगी, स्पष्ट होनी चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर होगा इस बात की तैयारी चुनाव आयोग ने शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेस लेकर विधिवत जानकारी देगा।
वहीं दीपक बैज ने महतारी वंदन को लेकर भी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वादा किया गया था कि हर विवाहित महिला को योजना का लाभ दिया जाएगा, लेकिन सिर्फ 60 प्रतिशत विवाहित महिला को योजना में शामिल किया गया। अब परीक्षण के नाम पर उनका भी नाम काटा जा रहा है। बस्तर के चार जिलों में ही 4 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के नाम काटे जा चुके हैं। अब नए सिरे से पुरीक्षण की बात की जा रही है। यह हितग्राहियों के नाम काटने का षडयंत्र है।
उन्होंने प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कमी को लेकर भी सराकर को घेरा और कहा कि धान में बालियां आ गई हैं। सबसे ज्यादा यूरिया और डीएपी की जरूरत है, लेकिन इसकी कमी बनी हुई है। सरकार चाहती है कि इससे पैदावार कम होगी और सरकार को धान कम खरीदना होगा।
वहीं भाजपा नेताओं की माने तो प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।