BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लव-मैरिज के बाद पत्नी के लापता होने का मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। इस मामले में पति सूरज बंजारे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद आखिरकार उसने न्यायालय की शरण ली।
बता दें, सूरज बंजारे ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से 15 मई को शादी की थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे, लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी लापता हो गई। सूरज का कहना है कि उसकी पत्नी अपने परिजनों के दबाव में घर से ले जाई गई है। सूरज ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया। उसका कहना है कि उसने बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही कोई कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंःCM साय ने कहा- जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, किन विधायकों को मिल सकता है मौका देखिए
हाईकोर्ट का सख्त रुख
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर सूरज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दिया कि वे युवती को तलाश कर जल्द से जल्द हाईकोर्ट में पेश करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि मामले की जांच निष्पक्ष और संवेदनशील तरीके से की जाए।
सामाजिक दबाव भी आया सामने
इस घटना ने एक बार फिर लव-मैरिज करने वाले युवाओं को समाज और परिवार से मिलने वाली चुनौतियों को उजागर किया है। सूरज का कहना है कि उसकी पत्नी को परिवार के दबाव में छुपाकर रखा गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वह युवती को सुरक्षित ढूंढ निकाले और अदालत को सच्चाई बताए। हाईकोर्ट का यह आदेश आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि आने वाली सुनवाई में युवती को कोर्ट के सामने पेश किया जाता है या नहीं।