RAMANUJGANJ NEWS. छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही एक मामले में रामानुजगंज में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। मामला तब उजागर हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसे डराता रहा। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पिपरपान के जंगल में छिपे आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा हुआ था, लेकिन सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला सनावल थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।
कन्या छात्रावास की छात्रा के गर्भवती होने का मामला
इधर बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित कन्या छात्रावास की एक छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही कक्षा 12वीं की नाबालिग आदिवासी छात्रा 4 महीने की गर्भवती बताई गई है। इस घटना की जानकारी तब उजागर हुई जब लड़की की तबीयत बिगड़ी और जांच में गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इस पर कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई जिसने मौके का जायजा लिया है।
इस गंभीर मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कमेटी गठित की थी। भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। बीते दिनों यह टीम भोपालपटनम पहुंची और छात्रावास के कर्मचारियों, छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, डॉक्टर और प्राचार्य से बातचीत की।
वहीं इस मामले में बीजापुर में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सावित्री मंडावी और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी दोनों ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। जांच के बाद टीम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है। अधीक्षक और अधिकारियों ने छात्रा की गर्भावस्था को छिपाया, परिजनों को डराया और छात्रा को जबरन घर भेजने का दबाव डाला। अब भी मामले को दबाने की कोशिश जारी है और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।