JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं को एक सुनहरा मौका मिला है। देश के सरकारी बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले जल्दी आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद न्यूनतम 3 वर्षों की सेवा देना जरूरी होगा। इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए का एक बॉन्ड भरना होगा।
यदि कोई उम्मीदवार इस निर्धारित सेवा अवधि से पहले इस्तीफा देता है या अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करता है तो उसे यह राशि बैंक को चुकानी होगी। यह शर्त बैंक द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग, संसाधनों और भर्ती प्रक्रिया की लागत को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। इस भर्ती के ग्रेजुएशन की डिग्री, एक साल का अनुभव के साथ स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी है। आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: एप या कॉल का झंझट नहीं… अब वॉट्सएप से बुक कर सकेंगे LPG सिलेंडर…जानें पूरा प्रोसेस
इस भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा। फिर लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के बाद ही ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू होगा। इन पदों के लिए सैलरी भी तय कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार 48,480 से 85,920 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 850 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांग को 175 रुपए फीस देने होंगे।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट में 120 सवाल होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य/ इकोनॉमिक अवेयरनेस, और रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सब्जेक्ट से 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को हर सेक्शन में कम से कम 40% (सामान्य/EWS) या 35% (रिजर्व कैटेगरी) मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
ये भी पढ़ें: विदेशी धरती पर ‘यंग इंडिया’ का धमाल…इंग्लैंड को इतने रनों से हराया, ये रहे जीत के हीरो
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
- अब ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक चुनें।
- नया पेज खुलने पर ‘Current openings’ टैब पर क्लिक करें।
- यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।